बड़ी खबर: हल्द्वानी के डॉक्टर के यहां चोरों ने किया हाथ साफ ले उड़े 10 लाख के जेवर एवं नगदी

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा

बरेली रोड तल्ली हल्द्वानी स्थित उमंग कॉलोनी के आनंद विहार की रहने वाली विनीता कपूर काठगोदाम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मनोचिकित्सक हैं और उनके पति शिव कपूर शहर के बड़े व्यापारी हैं। पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले दंपती अपनी दोनों बेटियों के साथ मथुरा गए थे।

बृहस्पतिवार की सुबह जब काम करने वाली सुनीता गमलों में पानी डालने के लिए पहुंची तो घर के मेन गेट का निचला हिस्सा कटा देखकर हैरान रह गई। उसने पड़ोसियों को बुलाया। घटना की सूचना पर मंडी पुलिस व अन्य अधिकारी भी फॉरेंसिक टीम के साथ वहां पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि ड्राइंग रूम और बेडरूम खुला पड़ा था और अलमारियां टूटी थीं। घर की पहली मंजिल पर बेडरूम के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस के मुताबिक चोरों ने घर में रखी करीब पांच लाख की नकदी और करीब पांच लाख के जेवरातों पर हाथ साफ किया है।बेड पर पड़ा मिला सौ, पांच सौ का एक-एक नोट और सिक्कों की पोटलीपुलिस के साथ जांच के दौरान घर पर पहुंचे कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि बेड पर सिक्कों से भरी पोटली, सौ और पांच सौ रुपये का एक-एक नोट पड़ा मिला है।कॉलोेनी के परिवारों में दहशतकॉलोनी में मकान तो कई बने हैं लेकिन रहने वाले परिवार केवल सात हैं। ज्यादातर घरों में केवल बुजुर्ग दंपती ही रह रहे हैं। कॉलोनी में कुछ घर खाली पड़े हैं और रात में वहां अंधेरा छाया रहता है। चोरी की घटना से आसपास रहने वाले बुजुर्ग दंपतियों में दहशत है।सीसीटीवी में किया था बदलाव, चोर ले गए डीवीआर एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया मथुरा जाने से पहले दंपती ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ बदलाव किया था। चोर भी इतने शातिर निकले कि चोरी के बाद डीवीआर भी अपने साथ ले गए। डीवीआर नहीं होने की वजह से पुलिस को जांच पड़ताल में भी दिक्कतें आ रही हैं।पुलिस की मुस्तैदी पर भी उठ रहे सवाल कॉलोनी में चोरी से लोगों में डर बना है। घटना से स्थानीय पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिर देर रात आसपास के इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग टीम कहां थी।

चोरी की घटनाएं शहर में बढ़ती ही जा रही हैं। कई मामले सामने आने के बावजूद भी पुलिस मुस्तैद नहीं दिखाई पड़ती।फॉरेंसिक टीम को मिले पैर और हाथ के निशान चोरी की सूचना पर जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम को घर में खड़ी स्कूटी पर हाथों और उसके पास पैरों के निशान मिले हैं। अंदेशा लगाया जा रहा है कि चोरों ने अंदर आते या चोरी के बाद भागते समय दीवार कूदने का प्रयास किया होगा।चोरी की सूचना पर मौके से साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। दंपती के आने पर तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी- पंकज भट्ट, एसएसपी, नैनीताल

Ad
Ad