बिंदुखत्ता उत्तरायणी कौतिक का विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने किया उद्घाटन वॉलीवॉल प्रतियोगिता उछालकर किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

बिंदुखत्ता उत्तरायणी कौतिक का विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने किया उद्घाटन, प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने जमाया रंग

लालकुआ जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काररोड बिंदुखत्ता में उत्तरायणी कौतिक मेला समिति बिंदुखत्ता द्वारा आयोजित पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक का विधिवत उद्घाटन विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि कोतवाल लालकुआं डीएस फर्त्याल, चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह व हल्दुचौड़ भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष रोहित दुम्का ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता को वॉल उछाल कर शुभारंभ किया, विधायक ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कौतिकों का आयोजन पहाड़ की संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं उन्होंने क्षेत्र वासियों से युक्त आयोजनों को सफल बनाने के लिए आवश्यक सहयोग देने का आवाहन किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के लगे स्टोलों से उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, वही महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आने का मौका मिलेगा।
इससे पूर्व आज प्रथम दिवस पर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतियोगिताओं में शिरकत कर न केवल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, बल्कि कड़ाके की ठंड के बीच जनता इंटर कॉलेज काररोड, एसकेएम पब्लिक स्कूल इंद्रानगर 2, दानू इंटर कॉलेज, बीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, प्रतिभा बाल विद्यालय काररोड, न्यू स्कॉलर्स एकैडमी, एसडी एकेडमी, सिद्धांत एकैडमी, एनकेबी पब्लिक स्कूल, फाउंडेशन एकेडमी, स्कॉलर हेवन एकैडमी, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल सहित दर्जनभर से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। इसके अलावा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ानाला, स्कॉलर हेवन एकेडमी, जनता इंटर कॉलेज, ग्रीनवुड एकैडमी, द न्यू स्कॉलर, स्कॉलर हेवन एकैडमी, 7 स्टार एकैडमी सहित 10 टीमों ने हिस्सा लिया। बॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जनता इंटर कॉलेज ने द स्कॉलर हेवन को 2-1 से शिकस्त दी। कबड्डी बालिका सीनियर में एनकेबी एकेडमी और सिद्धांत एकेडमी के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें एनकेवी ने जीत दर्ज की, जूनियर बालक कबड्डी में एसकेएम एकेडमी व फाउंडेशन एकेडमी और सीनियर बालक कबड्डी मे दानू इंटर कॉलेज व बीडी जोशी पब्लिक स्कूल ने फाइनल में स्थान पाया, जिसका फाइनल 14 जनवरी को खेला जाएगा।
कार्यक्रम में देवी दत्त पांडे, मेला समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी, प्रबंधक मनीष बोरा, सचिव प्रेम दानू, नवीन पपोला, सोनू सुयाल, प्रभात पाल, देवराज सिंह दानू, विजय सिंह सामंत, शेर सिंह दानू, महेश फुलारा, प्रमोद कॉलोनी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाप सिंह दानू, कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी, कुंदन मेहता, पुष्कर दानू, बीना जोशी, भुवन भट्ट, बलवंत बिष्ट, चन्द्रकला गड़िया, शिवराज सिंह बिष्ट, हरीश दानू, प्रकाश चंद मिश्रा, चेतन पांडेय, देव सिंह देवली, संजय सिंह टाकुली, प्रदीप बथ्याल, विजय सामंत, उर्मिला धामी, राधा दानू , सरिता बिष्ट, रणजीत मेहरा, विपिन जोशी, किशन देवली, कमलेश पाठक, विनोद दानू, पुष्पा बिष्ट, अनीता गोस्वामी, धीरज गोस्वामी, गोविंद जेठा, अजय दानू, हिमांशु दानू, सागर भट्ट, कुणाल अधिकारी, रवि बिष्ट, योगेश नाथ गोस्वामी, सागर शर्मा, पवन सनवाल, प्रताप सिंह बिष्ट समेत भारी संख्या में उपस्थिति

Ad
Ad