बिंदुखत्ता भाजपा पदाधिकारी ने अपने समर्थकों संग भाजपा से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान को दिया समर्थन

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा-

बिंदुखत्ता भाजपा महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष भाजपा छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान को समर्थन देते हुए

लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र के राजीवनगर घोड़ानाला निवासी बिन्दुखत्ता भाजपा महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष पदमा बसवाल व मडंल मंत्री नीलम नेगी ने एक दर्जन महिला सदस्यों के साथ भाजपा से इस्तीफा देकर लालकुआं विधान सभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान को समर्थन दिया।
यहां बिन्दुखत्ता क्षेत्र के घोडानाला, राजीव नगर, तिवारी नगर, शान्ति नगर, संजयनगर, हल्दूचौड़, बच्चीधर्मा, बंजरी कम्पनी, बंगाली कालोनी में निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने भारी बारिश के बीच आज अपना ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया। इस दौरान राजीव नगर घोड़ानाला में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बिन्दूखत्ता भाजपा महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष पदमा बसवाल एंव मंडल मंत्री नीलम नेगी ने अपनी दर्जनों महिला सदस्यों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान को समर्थन देते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया, इस दौरान महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष पदमा बसवाल ने कहा कि भाजपा क्षेत्र के विकास को गति देने में असमर्थ रही है। उन्होंने कहा कि लालकुआ विधान सभा सीट पर इस बार निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान परचम लहरायेंगे, कांग्रेस और भाजपा से क्षेत्र की जनता काफी तंग आ चुकी है। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने मंडल उपाध्यक्ष पदमा बसवाल और मड़ल मंत्री नीलम नेगी सहित सभी भाजपा महिला सदस्यों को पुष्प गुच्छ देकर तथा पटका पहनाकर उनके लिए प्रचार करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्या बृजवासी, भगवती गड़िया, बसंती बिष्ट, भगवती परिहार, दीपा परिहार, लीला देवी, राजू तिवाड़ी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

Ad
Ad