लालकुआं के सियासी समर में कौन होगा भाजपा कांग्रेस का हमसफर

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा/संजय जोशी

लालकुआं: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का सियासी दंगल पूरी तरह से सज चुका है। 14 फरवरी को मतदान होने के साथ ही सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में लॉक हो जाएगा लेकिन दिलचस्प पहलू यह है कि लाल कुआं विधानसभा सीट पर सत्ता पक्ष भाजपा तथा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं लिहाजा सियासी महासमर में इस सीट पर कांग्रेस तथा भाजपा अपने किन खिलाड़ियों को दंगल में उतारेगी यह दिलचस्प होता जा रहा है।
कुमाऊं की सबसे ज्यादा हॉट सीट बन चुके लालकुआं में कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा पत्ते नहीं खोले जाने से अब तमाम प्रकार के अटकलों ने जन्म ले लिया है चोरगलिया से लेकर के बिंदुखत्ता तक फैले भूभाग में बसा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र वर्तमान में कुमाऊं का सबसे रोचक क्षेत्र के रूप में जाना जाने लगा है इस सीट पर भाजपा तथा कांग्रेस से आधा दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी अपनी उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं कांग्रेस से पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के अलावा पूर्व में पार्टी सिंबल तथा बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी राजेंद्र सिंह खनवाल तथा बीना जोशी के नाम उभरकर सामने आए हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी से मौजूदा विधायक नवीन दुमका के अलावा हेमंत द्विवेदी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट दीपेंद्र कोश्यारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान और अभी अभी भाजपा में शामिल हुए पंचायत सदस्य डॉ मोहन बिष्ट भी दौड़ में बताए जा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी द्वारा 20 तारीख को जारी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में लाल कुआं से नवीन दुमका के नाम होने की चर्चा बहुत तेजी से फैली थी तथा उनके समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ उनके आवास पर बधाई देने पहुंच भी गए थे मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम लगभग शुरू ही होने वाला था कि 59 प्रत्याशियों की लिस्ट में उनका नाम नहीं होने से उनके समर्थक मायूस दिखाई दिए और तब से इस सीट पर उनके दावे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई भाजपा कैंप से बताया जा रहा है कि इस सीट पर महाराष्ट्र के राज्यपाल तथा पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी अपने पसंद का उम्मीदवार खड़ा करना चाह रहे हैं उनका वरद हस्त किस पर होगा इसको लेकर के तमाम प्रकार की अटकले लगी है दूसरी ओर कांग्रेस से पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल का दावा सशक्त बताया जा रहा था तथा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने कार्यक्रम में बातों ही बातों पर उनकी ओर इशारा भी कर दिया था तथा वर्चुअल मीटिंग में भी उन्होंने दुर्गापाल के विकास कार्यों को पंडित नारायण दत्त तिवारी के विरासत से जोड़ते हुए उनकी आवश्यकता पर बल दिया था उनका संकेत पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल तथा भाजपा से नवीन चंद दुमका के नाम आते ही संभावित दावेदारों में खींचतान शुरू हो गई है इस खींचतान को समाधान की ओर ले जाना पार्टी हाईकमान के लिए नाकों चने चबाने जैसा है देखना होगा कि भाजपा तथा कॉन्ग्रेस हॉट सीट बन चुकी लालकुआं के महा समर में किस योद्धा को अपना रथ सौंपने जा रही।

Ad
Ad