ब्रेकिंग: एटीएम बदलकर खाते से उड़ाए ₹29000, चोरों के हौसले बुलंद

ख़बर शेयर करें

लालकुआं।

यहां बड़े भाई का एटीएम कार्ड लेकर पंजाब नेशनल बैंक में पैसा निकालने गए किशोर का पैसा निकालने के दौरान एटीएम में मौजूद बदमाश ने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर 29000 रुपये खाते से निकाल लिए। अचानक खाते से 29000 निकल जाने से जहां खाताधारक के परिवार में हड़कंप मच गया। वही उसने तुरंत कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बंगाली कॉलोनी निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र रईस अहमद का छोटा भाई स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में मंगलवार की शाम पैसा निकालने पहुंचा, जैसे ही वह एटीएम से पैसा निकाल रहा था तभी उसका एटीएम कार्ड फस गया। इसी दौरान एटीएम परिसर में ही खड़े एक युवक ने उक्त किशोर का एटीएम कार्ड निकाला, इसी दौरान उसने उक्त एटीएम कार्ड कब बदल दिया किशोर को इसकी भनक ही नहीं लग सकी। इसी बीच जब खाते से 29000 रुपये निकलने का मैसेज आसिफ के मोबाइल में आया तो घर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनो ने पंजाब नेशनल बैंक में पहुंचकर उन्होंने ब्रांच मैनेजर को घटना की जानकारी दी। तथा खाते को ब्लॉक कराया। साथ ही स्थानीय कोतवाली में घटना की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को जल्द गिरफ्तार कर लेगी। उक्त घटना के बाद भुक्तभोगी परिवार बहुत ही परेशान है। उन्होंने कोतवाली पुलिस से अभिलंब उक्त बदमाश को गिरफ्तार कर उनके पैसे उन्हें दिलाने की मांग की है।

Ad
Ad