ब्रेकिंग: भाजपा को बड़ा झटका कई लोगों ने ज्वाइन की काँग्रेस

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: भाजपा-कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद कांग्रेस में बगावत शुरू हो गयई है। कई सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के लोगों ने निर्दलीय ताल ठोक दी हैं। वही हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों में बड़ा घमासान मचा हुआ है।
वहीं दोनों पार्टियों में एक से एक बड़े नेता पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं। वहीं आज बात करे हल्द्वानी की तो हल्द्वानी मैं नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उत्तराखंड बीजेपी को हल्द्वानी में बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता यशपाल आर्य के करीबी और नैनीताल जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
इसके अलावा कई पंचायत प्रतिनिधि और यूकेडी नेता भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। यशपाल आर्य ने सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इस मौके पर यशपाल आर्य ने कहा कि इन सभी लोगों के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को पूरे प्रदेश में मजबूत होगी।
दरअसल, उन्होंने कहा कि कई सीटों पर कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बदले जाने के मामले को लेकर यशपाल आर्य ने कहा कि सभी सीटों पर आपसी सहमति के बाद ही यह फैसला लिया गया है। सभी लोग मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। बरहाल यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि आखिर किस के सर सजेगा ताज! तब तक कीजिए सिर्फ इंतजार इंतजार इंतजार…?

Ad
Ad