ब्रेकिंग हल्द्वानी 👉 जनप्रिय सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह जब पहुंची बनफूलपुरा के कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में बटवाने जरूरत का सामान कुछ इस तरह लगाई लोगों ने गुहार
अजय अनेजा 👉 एडिटर इन चीफ
कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में पहुंचीं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा के सामने छलका महिलाओं का दर्द
बनभूलपुरा में 400 गैस सिलिंडर की आपूर्ति, 65 मरीजों की हुई जांच
हल्द्वानी न्यूज़- बनभूलपुरा कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन लगातार अपनी मौजूदगी बनाए हुए है। सोमवार को भी जब सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह क्षेत्र में राशन, दूध आदि पहुंचाने गए गईं तो महिलाओं का दर्द उभर गया। महिलाओं ने कहा कि हम तौबा करते हैं कभी भी पत्थरबाजों का साथ नहीं देंगे।
सिटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में सोमवार को प्रभावित क्षेत्र में 10 हजार लीटर दूध, दो गाड़ी अंडे और ब्रेड, छह गाड़ी राशन, छह ट्रक सब्जी और 400 गैस सिलिंडर की आपूर्ति की गई। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 65 बीमार लोगों का उपचार किया गया। डेरी विभाग, आपूर्ति विभाग की ओर से लोगों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि बाजार क्षेत्र में लगभग 40 प्रतिशत व्यवसाय मुस्लिम समाज के लोग कर रहे हैं। अनुरोध किया कि जिन मुस्लिम समाज के लोगों के पास दुकानों की चाबियों के साथ प्रमाण हो, उन्हें दुकान खोलने की अनुमति दें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें