ब्रेकिंग हल्द्वानी: उत्तराखंड राज्य के अंदर गरीबों को वितरित कि जाने वाली खाद्य सामग्री में बिल्कुल भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी@ रेखा आर्य महिला सशक्तिकरण बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री@ नैनीताल जिले में बेहतर लिंगानुपात होने पर खुशी जाहिर की%

हल्द्वानी ब्यूरो चीफ अजय अनेजा -सर्किट हाउस काठगोदाम में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के अंदर गरीबों को वितरित कि जाने वाली खाद्य सामग्री में बिल्कुल भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होने कहा कि राज्य सरकार गरीबों का राशन हड़पने वाले फर्जी और अपात्र कार्ड धारकों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उनसे अब तक लिये गए राशन की वापसी करने की भी तैयारी की जा रही है। उन्होने कहा कि फर्जी राशन कार्ड से खाद्य सामग्री लेने वाले लोगो से राशन कार्ड जमा करने के लिए 10 दिनों की छूट दी जा रही है। कार्ड धारकों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर अपात्र कार्ड धारकों के खिलाफ शिकायत की जा सकती है जिसकी सूचना खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा गोपनीय रखी जायेगी।महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में लिंगानुपात पर बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने नैनीताल जिले में बेहतर लिंगानुपात होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि उत्तराखंड राज्य के अंदर बेटियों के लिए चलाई जा रही योजना से अभिभावकों को उनकी बेटी बोझ नहीं लगेगी तथा उनकी शिक्षा-दीक्षा में अग्रेत्तर वृद्धि हो सकेगी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.