हल्द्वानी में विवादित रामपाल का पुतला फूंका, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुध पार्क में किया प्रदर्शन..

ख़बर शेयर करें

रिपोर्टर – अंजली पंत

हल्द्वानी में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विवादित रामपाल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए बुध पार्क में उनका पुतला दहन किया। कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर धानमिल इको टाउन स्थित रामपाल के अनुयायियों द्वारा संचालित आश्रम को तत्काल सीज करने की मांग की।

विश्व हिंदू परिषद का आरोप है कि इस आश्रम से संदिग्ध गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आश्रम में हिंदू धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक साहित्य का वितरण किया जा रहा है, देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियाँ की जा रही हैं और अश्लील भाषा का प्रयोग किया जा रहा है।

परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष पीयूष शर्मा, जिला सह मंत्री गिरीश पाण्डे, जिला संयोजक अंकित पाल, प्रखण्ड मंत्री विजय फर्त्याल, प्रखण्ड संयोजक सोनू बेलवाल, अंकित चतुर्वेदी, दीपक पाण्डे समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाइट- जिला सह मंत्री गिरीश पाण्डे,

बाइट- जिला संयोजक अंकित पाल,