बारातियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, 12 लोग घायल, एक की हालत गम्भीर!
देहरादून। नेहरूग्राम, देहरादून से दिल्ली लौट रही एक बारातियों की बस का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हो गया लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास एक 36 सीटर बस, जिसमें 30 बाराती सवार थे, तकनीकी खराबी के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला को गंभीर चोटें आईं है जबकि अन्य 11 यात्री मामूली रूप से घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक, बस संख्या UP15CT-8271, जिसे चालक बबलू चला रहा था, नेहरूग्राम से संगम विहार, दिल्ली जा रही थी। बारातियों से भरी बस शादी के बाद लौट रही थी। लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास अचानक ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
सूचना पाते ही डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हादसे में गंभीर रूप से घायल 44 वर्षीय मंजू को फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। घायलों में 12 लोग शामिल हैं, जिनकी उम्र 5 वर्ष से 46 वर्ष तक है। ये सभी दिल्ली के संगम विहार के निवासी हैं। घायलों में नरेंद्र वंसवाल (40), चंद्रवती (40), वैष्णवी (11), दीपक कुमार (44), अंजू (36), सानवी (13), नवीन (22), राजेंद्र प्रसाद (46), निवांश (5), बबलू (36), सुमित (38), मंजू (44) शामिल हैं।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.