नाबालिग दुष्कर्म प्रकरण:नैनीताल में स्थिति अब सामान्य, दुकानों में तोड़फोड़ करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

ख़बर शेयर करें

रिपोर्टर – अंजली पंत

स्थान -नैनीताल

नैनीताल में नाबालिक के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही नैनीताल में स्थिति अब सामान्य हो गई है। शहर में स्थानीय और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा शहर भर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है। घटना वाले दिन थाने के बाहर हंगामा करने और दुकान के बाहर तोड़फोड़ करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

बाइट -प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल।