दिल्ली में बीजेपी की जीत पर लालकुआ में जश्न, विधायक मोहन बिष्ट ने कहा आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार व तुष्टिकरण की राजनीति से हुई मुक्त दिल्ली में जनता ने नकारा केजरीवाल को

लालकुआ मीडिया प्रभारी/( सानू) भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में 27 वर्षों बाद ऐतिहासिक जीत की खुशी में कोतवाली चौराहे पर क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया । विधायक मोहन सिंह विष्ट ने कहा यह परिणाम विकास के दुश्मन और भ्रष्टाचारियों के लिए सबक है ।
विधायक मोहन बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को दिल्ली में ऐतिहासिक जीत मिली है. 27 साल बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भगवा लहराया है.
विधायक ने आम आदमी पार्टी (आप) पर तंज सकते हुए कहा कि दिल्ली के चुनाव परिणाम विकास के दुश्मनों के लिए एक सबक है. आने वाले पांच सालों में दिल्ली को वो विकास मिलेगा, जिसका वहां की जनता लंबे समय से इंतजार कर रही थी. आप के जिन बड़े नेताओं पर आरोप लगे, वो सभी हार गए है. यह दिल्ली की जनता का निर्णय है. जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में कोई दागी नहीं चलेगा. वहीं बीजेपी विधायक मोहन बिष्ट ने कहा कि दिल्ली में जनता केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार और उनकी तुष्टिकरण की नीतियों से त्रस्त थे. उसी का जवाब दिल्ली की जनता ने इस चुनाव में दिया है.विधायक ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भी पीएम मोदी में आस्था व्यक्त की है. ये चुनाव निश्चित रूप से उन सभी के लिए सबक है, जो तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, जो विकास विरोधी मानसिकता रखते हैं. ऐसे लोगों को जनता ने नकारा है. अच्छे लोग राजनीति में आए इसका संदेश दिल्ली की जनता ने दिया है.
दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर पूर्ण विश्वास जताते हुए आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने कहा कि जनता अब भली-भांति समझ चुकी है कि देश नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही सुरक्षित और समृद्ध रह सकता है।
विधायक ने कहा कि केजरीवाल सरकार की कथनी और करनी में अंतर को जनता ने पहचान लिया था। आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार का सच सामने आने के बाद दिल्ली की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देते हुए भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प को जनता ने एकमत से स्वीकार किया है, जिसका परिणाम दिल्ली चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत के रूप में सामने आया।
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी साझा की।
इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, पवन चौहान, हेमंत नरूला, दीवान सिंह बिष्ट, विनोद श्रीवास्तव, बॉबी सम्मल, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, संजीव शर्मा, हरीश नैनवाल, महेश कश्यप, जमील अहमद, पंचम लाल कश्यप, धर्मवीर मौर्य, अरुण जोशी, संजय अरोड़ा, आशीष भाटिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।




लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें