सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया: सीईओ अजय गुप्ता ने किया ध्वजारोहण..

लालकुआं (नैनीताल): सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल परिसर में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री अजय गुप्ता ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर किया। इस दौरान परिसर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा।
श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में समस्त मिल परिवार, क्षेत्रवासियों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों के बलिदान को याद किया और कहा कि हमें देश की एकता और अखंडता के लिए निरंतर काम करने का संकल्प लेना चाहिए।

अपने भाषण में श्री गुप्ता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की सराहना करते हुए सैनिकों के साहस और पराक्रम को सलाम किया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में आदित्य बिड़ला समूह के योगदान की भी प्रशंसा की और कर्मचारियों से ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने का आग्रह किया।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि देश की औद्योगिक प्रगति को बाधित करने के लिए कुछ बाहरी ताकतें सक्रिय हैं, जिनसे सावधान रहने की ज़रूरत है।
इस अवसर पर मिल के उपाध्यक्ष श्री नरेश चंद्रा, श्री परितोष राय, श्री अमित गंगवाल, श्री प्रताप सिंह धौनी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और विभिन्न श्रम संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विभाग के प्रमुख श्री एस.के. बाजपेयी ने किया।




लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें