भक्ति में लीन भक्तों पर चैन स्नैचिंग गिरोह ने की लूट, पुलिस ने गिरोह को दिल्ली से पकड़ा..

ख़बर शेयर करें

रिपोर्टर – अंजली पंत


स्थान- हल्द्वानी

एंकर- हल्द्वानी में एक अजब गजब मामला सामने आया है जहां ऊंचा पुल बालक नाथ मंदिर में चल रही भागवत कथा में भक्त कीर्तनों में इतने लीन हो गए कि एक चैन स्नैचिंग गिरोह भीड़भाड़ का फायदा उठाकर उनके दो चैन और एक मंगलसूत्र चोरी कर ली और तुरंत वहां से फरार हो गये ।


वहां वीडियो बना रहें कैमरा मैन के कैमरे में कैद हो गया तो पुलिस ने विडियो के सामने आने पर पुलिस टीमों का गठन कर उन्हें पकड़ने के लिए लगा दिया , एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि प्रियदर्शनी विहार गैर वैशाली महिला ने शिकायत दी कि कुछ अज्ञात संदिग्ध महिलाओं द्वारा उनकी सोने की चेन व अन्य दो महिलाओं के गले से मंगलसूत्र चोरी कर ली गई है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल टीमों का गठन किया और संभावित स्थानों में तलाश और पूछताछ के माध्यम से पुलिस ने उन्हें गुसाई नगर बाजपूर अड्डे से गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनों आरोपियों में दो महिलाएं और एक युवक है जो कल्याणपुरी पूर्वी दिल्ली के रहने वाले हैं जिसमें पूछताछ में सामने आया कि यह सब कैंची धाम घूमने आए थे और उन्हें ऑनलाइन से पता चला कि हल्द्वानी की ऊंचा पुल बालक नाथ मंदिर में भागवत हो रही है और उन्होंने वहां पहुंचकर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया।