लालकुआं सीमा विस्तार की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जल्द करेंगे मुलाकात- पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान। नगर पंचायत सीमा विस्तार की फिर उठाई मांग।
लालकुआं
लालकुआ नगर पंचायत सीमा विस्तार कि एक फिर क्षेत्र के कद्दावर नेता एंव नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान ने मांग उठाई है, उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से चल रहे धीमी गति से विकास कार्यों पर जिम्मेदार लोगों की नाकामी बताई साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का सीमा विस्तारीकरण कराने की बात को लेकर वे अपने स्टैंड पर अब भी कायम है और नगर पंचायत का सीमा विस्तारीकरण कर आसपास के क्षेत्रों को भी विकास योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता है ।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एंव क्षेत्र के पूर्व विधायक नवीन दुमका द्वारा उनके प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया भी गया लेकिन कोरोना के संक्रमण काल के चलते उस दिशा में पूरी तरह से कार्य नहीं हो सका जो अब करवाया जाएगा उन्होंने कहा कि जल्द ही सीमा विस्तार की मांग को लेकर वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेंगे।
यहां अपने कार्यालय पर आयोजित प्रैसवार्ता में क्षेत्र के कद्दावर नेता एंव नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि नगर में पिछले 10 वर्षों से विकास कार्यों की रफ्तार थमी है उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों कि बदौलत नगर में कार्य रूके हुऐ जो विकास कार्य क्षेत्र में होने चाहिए थे वह नही हो पाये है इसलिए उन्होंने जिम्मेदार लोगों की नाकामी बताई और कहा कि उन्हें तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अरुणा चौहान को नगर वासियों ने 10 वर्ष तक सेवा करने का अवसर प्रदान किया और उन्होंने क्षेत्र की महान जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया उन्होंने कहा कि उनके और उनकी पत्नी के 10 बर्ष के कार्यकाल में तहसील भवन निर्माण ,स्लाटर हाउस निर्माण, पुराना बुध बाजार स्थित कॉपलेक्स का निर्माण, हाट बाजार स्थित कॉप्लेक्स का निर्माण, नगर पंचायत कार्यालय का निर्माण, नगर में हाई मास्क लाइट लगवाना ,सुंदरीकरण के क्षेत्र में अंबेडकर पार्क का निर्माण करवाना तथा नगर पंचायत की सीमा के दोनों ओर सौंदर्य गेट लगवाए गए उन्होंने यह भी कहा कि निर्धन लोगों को वितरित हुए आवासीय भवन का मार्ग भी उनकी विकास परक सोच के चलते प्रशस्त हुआ।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के क्षेत्र में भी उनके कार्यकाल में लालकुआं को गौरव हासिल हुआ और पूरे प्रदेश में लालकुआं नगर पंचायत ने प्रथम स्थान हासिल किया उन्होंने कहा कि नगर में स्वीकृत जिम के लिए भी शीघ्र ही सांसद महोदय से धनराशि रिलीज कराने का अनुरोध करेंगे उन्होंने कहा कि वह नगर पंचायत के प्रबल दावेदार हैं और जनता का आशीर्वाद उनके साथ है लालकुआं क्षेत्र का समग्र विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है।
बाईट, पवन चौहान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.