मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर लालकुआं, हल्द्वानी,काठगोदाम बाईपास स्वीकृति के लिये संबंधित मंत्रालयों को आवश्यक निर्देश देने का किया अनुरोध
देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य में संचालित होने वाली विभिन्न विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।
इसके साथ ही सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्ष 2070 तक कार्बन नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने में उत्तराखंड की भूमिका के साथ ही ऋषिकेश बाईपास, हरिद्वार बाईपास( पैकेज 2 ) देहरादून मसूरी कनेक्टिविटी, देहरादून रिंग रोड, चंपावत बाईपास, लाल कुआं हल्द्वानी और काठगोदाम बाईपास की स्वीकृति के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने का भी अनुरोध किया
साथ ही टनकपुर बागेश्वर रेल परियोजना की स्वीकृति और परियोजना का पूर्ण वित्तीय व्यय भार केंद्र सरकार द्वारा बहन किए जाने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग में आईकॉनिक सिटी के रूप में चयनित करने पर नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और हरिद्वार ऋषिकेश गंगा और शारदा कॉरिडोर परियोजना के लिए राज्य के सीमित संसाधनों की दृष्टिगत केंद्र स्तर से संसाधन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में भी चर्चा की। सीएम धामी ने ऋषिकेश में प्रस्तावित बुनियादी विकास कार्यों के लिए ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को बंद करने और सभी ट्रेनों का संचालन ऋषिकेश के नए योग नगरी रेलवे स्टेशन से संचालित किए जाने का भी अनुरोध किया। साथ ही जल जीवन मिशन में आवंटित केंद्रीय अंशदान की अवशेष धनराशि जल्द अवमुक्त किए जाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने का भी आग्रह किया।
साथ ही टनकपुर बागेश्वर रेल परियोजना की स्वीकृति और परियोजना का पूर्ण वित्तीय व्यय भार केंद्र सरकार द्वारा बहन किए जाने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग में आईकॉनिक सिटी के रूप में चयनित करने पर नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और हरिद्वार ऋषिकेश गंगा और शारदा कॉरिडोर परियोजना के लिए राज्य के सीमित संसाधनों की दृष्टिगत केंद्र स्तर से संसाधन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में भी चर्चा की। सीएम धामी ने ऋषिकेश में प्रस्तावित बुनियादी विकास कार्यों के लिए ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को बंद करने और सभी ट्रेनों का संचालन ऋषिकेश के नए योग नगरी रेलवे स्टेशन से संचालित किए जाने का भी अनुरोध किया। साथ ही जल जीवन मिशन में आवंटित केंद्रीय अंशदान की अवशेष धनराशि जल्द अवमुक्त किए जाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने का भी आग्रह किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें