Christmas व New Year के मौके पर आ रहे हैं नैनीताल तो इस बात का रखना होगा ध्यान, वरना उल्टे पैर लौटना पड़ेगा

ख़बर शेयर करें

नैनीताल : क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के मौके पर अगर आप नैनीताल आने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ध्‍यान से पढ़ लीजिए वरना उल्‍टे पैरा वापस लौटा दिए जाएंगे।

क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के मौके पर शहर में विशेष यातायात प्लान लागू रहेगा। भीतर के पार्किंग स्थल फुल होने के बाद पार्किंग वाले होटलों में एडवांस बुकिंग कराने वाले पर्यटक वाहनों को ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा।

पहचान पत्र दिखाने के बाद ही शहर में प्रवेश मिलेगा

शहर में वाहनों का दबाव न बढ़े इसके लिए डे विजिट वाले लोकल पर्यटक वाहनों को भी एंट्री प्वाइंट पर ही रोक दिया जाएगा। नौकरी पेशा और अन्य आवश्यक कार्य से आवाजाही करने वाले स्थानीय लोगों के वाहनों को भी पहचान पत्र दिखाने के बाद ही शहर में प्रवेश मिलेगा।

पर्यटक एंट्री प्वाइंट रूसी बाईपास और नारायण नगर से शटल सेवा के जरिए शहर तक पहुंच पाएंगे। एसडीएम राहुल शाह ने क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट की तैयारियों को लेकर होटल एसोसिएशन और पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठक की। एसडीएम ने कहा कि इस वर्ष शटल सेवा के लिए कुछ अच्छे वाहन भी संचालित किए जाएंगे। रूसी बाइपास पर सीसीटीवी कैमरों के साथ ही पुलिस रूटीन गश्त भी करेगी।

नैनीताल और मसूरी में वीकेंड पर पहुंचे सैलानी

वीकेंड पर सैलानियों की आमद बढ़ने से सरोवर नगरी नैनीतल और पहाड़ी की रानी मसूरी में रौनक नजर आई। शनिवार को देर शाम तक सैलानियों की आवाजाही बनी रही। सुहावने मौसम ने सैलानियों को लुभाया।

नैनीताल और मसूरी में क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के लिए होटलों में बुकिंग बढ़ती जा रही है। मसूरी में 27 से शुरू होने वाले विटंर कार्निवाल की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।

नैनीताल और मसूरी में सैलानियों का पहुंचने का सिलसिला शुक्रवार शाम से शुरू हो गया था। दो दिन में हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच चुके हैं। रविवार को भी डे विजिट पर अधिक पर्यटक रहेंगे। इस बीच पर्यटन स्थलों में चहल पहल रही।

नैनीताल में हिमालय दर्शन, केव गार्डन, चिड़ियाघर, सरिताताल, स्नोव्यू व वाटर फाल में खासी भीड़ नजर आई। नैनी झील में नौकविहार करने वाले सैलानियों की भीड़ रही। इससे पार्किंग स्थल फुल हो गए और मार्गों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए।

मसूरी में भी माल रोड, कंपनी बाग, लाल टिब्बा, जार्ज एवरेस्ट पर्यटकों से गुलजार रहे। मसूरी में नये साल के लिए होटलों में 40 प्रतिशत से अधिक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

नैनीताल में होटल में बढ़ रही बुकिंग, नाव की जा रही तैयार

नैनीताल में क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट पर पर्यटकों की भीड़ उमड़नी तय है। शहर के बड़े होटल 20 दिसंबर से पांच जनवरी तक 50 प्रतिशत से अधिक एडवांस में बुक हो चुके हैं। शहर के साथ ही किलबरी-पंगोट क्षेत्र, मंगोली से घटगढ़ तक के होटल-रिसोर्ट भी 50 प्रतिशत से अधिक बुक हो चुके हैं। मुक्तेश्वर व रामगढ़ क्षेत्र में भी करीब 40 होटल-होमस्टे व रिसोर्ट एडवांस बुक हो चुके हैं।

रामगढ़ में होटल प्रबंधक विक्रम कुंवर के अनुसार कोविड के दो साल बाद क्रिसमस व नए साल पर पर्यटकों का आगमन होना है, जिसकी खास तैयारी की जा रही है। इधर, शहर में पर्यटन कारोबारियों ने क्रिसमस व नए साल की तैयारी आरंभ कर दी है।

खासकर नौका संचालकों ने नौकाओं को रंग-रोगन करने के साथ ही मरम्म्त का काम तेज कर दिया है। साल की राल, तांबे की कील, तुन व शीशम की लकड़ी से मरम्मत की जाती है। अल्मोड़ा से भी कारीगर नौकाओं की मरम्मत को पहुंचे हैं।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad
Ad