तीज महोत्सव में महिलाओं की रंगारंग प्रस्तुतियाँ, प्रीति भाटिया बनीं तीज क्वीन..

ख़बर शेयर करें

भारत विकास परिषद शाखा, लालकुआँ के द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन शिवा पैलेस, बेरी पड़ाव में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर गीत-संगीत, नृत्य एवं विभिन्न गेम्स में भाग लिया।

🎉 कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही तीज क्वीन प्रतियोगिता, जिसमें प्रीति भाटिया को “तीज क्वीन” और स्वाति अग्रवाल को “मिस इवनिंग” के खिताब से नवाजा गया।

👩‍👩‍👧‍👦 इस आयोजन में मुख्य रूप से शाखा की महिला संयोजिकाएं एवं सदस्याएं उपस्थित रहीं, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
श्रीमती ऋतु अरोरा, सोनिया भाटिया, नीलम भाटिया, आशु खुराना, सुषमा अग्रवाल, मधु मित्तल, नेहा बत्रा, दीपिका रस्तोगी, प्राची अग्रवाल, संजौली अग्रवाल, रजनी भाटिया, संजू बत्रा, शिखा रस्तोगी, सुरुचि गोयल आदि।

🌿 कार्यक्रम का उद्देश्य नारी शक्ति को प्रोत्साहित करना एवं सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखना रहा। आयोजन के अंत में सभी महिलाओं ने सामूहिक नृत्य एवं मिलन समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन किया।