क्रिकेटर ऋषभ पंत के कोच अवतार सिंह चौधरी ने कही ये बड़ी बात, जाने

ख़बर शेयर करें

रुड़की: Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के प्रारंभिक कोच अवतार सिंह चौधरी उनके स्वास्थ्य के साथ ही करियर को लेकर भी चितिंत हैं।

उनका कहना है कि ऋषभ के पीछे दो-तीन विकेटकीपर तैयार बैठे हैं। ऐसे में जरा सी भी चूक भारी पड़ सकती है। इसलिए वह ऋषभ के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

ऋषभ को डांट भी लगाना चाहते हैं

अवतार सिंह चौधरी कहते हैं कि वह ऋषभ को डांट भी लगाना चाहते हैं, क्योंकि ड्राइवर होने के बावजूद वो खुद गाड़ी चलाकर आए, जो सुरक्षित नहीं था। उनका कहना है कि जब वह ऋषभ से मिलेंगे तो सलाह देंगे कि तेज गति में गाड़ी नहीं चलाए और थोड़ा परिपक्व हो जाएं, क्योंकि वह चाहते हैं कि ऋषभ भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान बनें।

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी

रुड़की के नारसन में शुक्रवार को क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस समय देहरादून के मैक्स अस्पताल में ऋषभ का इलाज चल रहा है। सड़क दुर्घटना में ऋषभ को चोट लगने से उनके प्रारंभिक कोच अवतार सिंह चौधरी काफी चिंतित हैं। अवतार सिंह चौधरी ने बताया कि 30 दिसंबर को वह घटनास्थल पर गए थे। वहां जब उन्होंने ऋषभ की जली हुई गाड़ी देखी तो वे सहम गए।

उन्होंने कहा कि ऋषभ केवल उनके शिष्य नहीं, बल्कि बेटे जैसे हैं। उनका पारिवारिक संबंध भी है। ऋषभ जब भी रुड़की आते हैं, उनसे जरूर मिलते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को वह देहरादून मैक्स अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत से मिलने गए थे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी।

इसके बाद उन्होंने रुड़की आकर ऋषभ की मां सरोज पंत से फोन पर बात की और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। अवतार सिंह चौधरी कहते हैं कि ऋषभ अब केवल अपनी मां का ही बेटा नहीं है, बल्कि देश की धरोहर है। इसलिए ऋषभ को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे अपना ख्याल रखें।

अच्छी तरह से हो रहा ऋषभ का इलाज: धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज अच्छी तरह से हो रहा है। सभी की कामना है कि वह जल्द स्वस्थ्य हों। सोमवार को एक कार्यक्रम के लिए राजकीय इंटर कालेज, कौलागढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रविवार को उनकी ऋभ से बात हुई थी। इस दौरान ऋभ ने कहा था कि उनके सामने कुछ धुंधला आ गया था, उन्हें यह समझ नहीं आया कि कार डिवाडर पर कैसे चढ़ गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में बहुत सारी बातें आ रही हैं, जिनकी अलग-अलग तरीके से व्याख्या की जा रही है। वह इतना ही कहना चाहते हैं कि ऋषभ का इलाज अच्छी तरह से हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर प्रदेश सरकार लगातार उनकी चिंता कर रही है। बीसीसीआइ के लोग उनके संपर्क में हैं। अस्पताल के सभी व्यक्तियों से मुलाकात हुई है। सभी का प्रयास है कि वह जल्द स्वस्थ हों। उनके उपचार की व्यवस्था यहां अच्छी तरह से हो रही है।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad