देहरादून ब्रेकिंग-पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक को मिला उत्तराखंड गौरव सम्मान”लोगों ने बाटी मिठाई “भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी दी बधाई”(पढ़े पुरी खबर)

देहरादून कालाढूंगी -मुकेश कुमार -हिमालय दिवस के पावन अवसर पर स्वरोजगार, स्वावलंबन एवं समृद्ध हिमालय की दिशा में आपके अनुकरणीय प्रयासों को देखते हुए उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा कालाढूंगी निवासी एंव पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख श्री मनोज पाठक को उत्तराखंड गौरव के सम्मान से सम्मानित किया।

बताते चले कि आज सुबह 11 बजे सेवा निकेतन, अलकनंदा एंक्लेव देहरादून में उत्तरांचल उत्थान परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष श्री जयमल सिंह नेगी एवं डा. कला चन्द सैन ,निदेशक वाडिया हिमालयन भू- विज्ञान संस्थान देहरादून, एवं श्री रामप्रकाश पेन्युली जी द्वारा यह उत्तराखण्ड गौरव सम्मान श्री मनोज पाठक को प्रदान किया गया।

वही आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष श्री जयमल् सिंह नेगी जी ने कहा कि मनोज पाठक द्वारा जिस तरह से सेवा कार्यों को चाहे शिक्षा क्षेत्र, चिकित्सा शिविरों , रक्तदान शिविरों, स्वावलंबन, रोज़गार, आत्मनिर्भर भारत को धरातल पर उतारने हेतु जिस लगन एवं मेहनत से कार्य किए वह अनुकरणीय एवं सराहनीय हैं।

श्री मनोज पाठक जी को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान मिलने पर लोकमणी सेवा दीप निकेतन हल्द्वानी, दोहनिया कोटाबाग, लाइब्रेरी तथा मुखानी में महिलाओं के समृद्धि एवं अन्य सहायता समूहों के ग्रुपों और इक्पर्णिका लाइब्रेरी के बच्चों ने खुसी का इज़हार करते हुए परस्पर मिठाई बाँटी। इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट तथा डोइवला विधायक बृजभूषण गैरोला जी ने भी मनोज पाठक के किए हुए सामाजिक कार्यों पर सम्मान मिलने पर हर्ष जताते हुए बधाई दी है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.