देहरादून : बेरोजगारों ने दिया 24 घंटे का अल्टिमेटम, 13 अप्रैल को घेरेंगे सचिवालय,सोशल मीडिया में लगातार VDO-VPDO रिजल्ट का कर रहे विरोध
अजय अनेजा।
बेरोजगारों ने दिया 24 घंटे का अल्टिमेटम, 13 अप्रैल को घेरेंगे सचिवालय बेरोजगार सोशल मीडिया में लगातार VDO-VPDO रिजल्ट का विरोध कर रहे हैं। बेरोजगार 7 अप्रैल को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद आक्रोश में हैं, बेरोजगारों ने आरोप लगाया की रिजल्ट में काफी अनियमितता देखने को मिली है। तीनो पालियो में करायी गयी इस परीक्षा में कई सही प्रश्न को डिलीट कर दिया गया है। जबकि कई गलत उत्तर को आयोग द्वारा संसोधित उत्तर कुंजी में सही मान लिया गया है जिससे सैकड़ों मेहनती छात्र चयन से वंचित रह गए हैं।बेरोजगारों ने आरोप लगाया की नॉर्मलाएजेशन के नाम पर धांधली की गई है,नॉर्मलाएजेशन के बाद अधिकांश संख्या में चयन केवल दूसरी पाली के अभ्यर्थियो का हुआ है और पहली तथा तीसरी पाली से चयन अभ्यर्थियो की संख्या इनकी तुलना में बहुत कम है, जिससे इस नॉर्मलाएजेशन की पूरी प्रक्रिया में प्रश्न चिन्ह लग गया है । बेरोजगारों की माने तो लिस्ट में कई नाम ऐसे हैं जो एक ही परिवार के हैं, देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा की बड़े स्तर पर धांधली की खबर आई है, मुख्यमंत्री तत्काल इस परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच कराएं, जांच उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधीन हो जिसमें चयन आयोग का कोई प्रतिनिधि ना हो। राम कंडवाल ने कहा की 24 घंटे में अगर मुख्यमंत्री फैसला नहीं लेते है तो 13 अप्रैल को हजारों की संख्या में बेरोजगार सचिवालय कूच करने के लिए तैयार है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें