वैशाखी पर्व पर गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में सजा श्री गुरु नानक देव जी का दीवान: हुआ विशाल लंगर

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा

नानकमत्ता: खालसा सृजना दिवस वैशाखी पर्व गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। हजारों श्रद्धालुओं ने श्री दरबार साहिब में शीश नवाकर गुरु महाराज से सुख शांति की अरदास की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी भी लगायी।

गुरुद्वारा परिसर के मार्गों पर विभिन्न उत्पादों की दुकानें सजी रही। श्रद्धालुओं ने यहां जमकर खरीदारी की। इसके साथ ही गुरु के बताये मार्ग में चलने का उपदेश दिया। मंगलवार को रखे गये श्री अखंड पाठ साहिब का भोग पड़ा। भोग के बाद श्री दरबार साहिब में धार्मिक दीवान सजाया गया।

श्री गुरुग्रंथ साहिब की अगुवाई में खालसा चेतना मार्च का सिसईखेड़ा, बिडौरा, गुरुद्वारा साहिब में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान गतका पार्टी ने हैरतअंग्रेज करतब दिखाये।

इधर, श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा दूधवाला कुआं में शीश नवाकर प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने डेरा कारसेवा पहुंचकर प्रमुख बाबा तरसेम सिंह से आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं के लिये यहां गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी ने श्रद्धालुओ को वैशाखी पर्व की शुभकामनाएं दी।

कमेटी ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिये विशेष प्रबंध किये थे। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी के प्रधान पूर्व आइएएस डा. हरबंश सिंह चुघ, महासचिव अमरजीत सिंह, सचिव हरभजन सिंह मौजूद थे।

खालसा चेतना मार्च नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रारंभ हुआ। श्री गुरुग्रंथ साहिब की अगुवाई में निकाले गये खालसा चेतना मार्च में गतका पार्टी, रणजीत अखाड़ा पंजाब का बैगपाइपर बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। खालसा चेतना मार्च के दौरान महिलायें झाड़ू से सड़कों की सफाई करती चल रही थी। इस दौरान सितारगंज से नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब तक विभिन्न स्थानों पर शर्बत का लंगर लगाये गये थे।

Ad
Ad