भीमताल सड़क हादसे के बाद कार्यवाही: उत्तराखंड परिवहन निगम की मंडल प्रबंधक निलंबित।

उत्तराखंड परिवहन निगम ने भीमताल के पास खाई में गिरी रोडवेज बस के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। कुमाऊं मंडल की मंडलीय प्रबंधक (संचालन) पूजा जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें दुर्घटना स्थल पर समय पर नहीं पहुंचना, उच्चाधिकारियों का फोन रिसीव न करना और अपने कर्तव्यों की अवहेलना करना आदि शामिल है।
निलंबन के दौरान पूजा जोशी को आधे वेतन पर जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा, लेकिन महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा। उन्हें यह प्रमाणपत्र भी देना होगा कि वह किसी अन्य रोजगार या व्यवसाय में संलग्न नहीं है।
विदित हो की बीते बुधवार को भीमताल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 लोग घायल हैं. अधिकतर घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि अभी कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.