लालकुआं-पुलिरा द्वारा निकाली गई नशा मुक्ति जागरूकता रैली।
रिपोर्ट-: मोहम्मद उमर अंसारी, लालकुआं
लालकुआं। नशा मुक्ति अभियान के तहत आज पुलिस द्वारा कोतवाली परिसर से लालकुआं मुख्य बाजार मे नशा मुक्ती जागरूकता रैली निकाली गई।
पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा निर्देशन पर जिले भर में पुलिस अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चल रही है तथा जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम लोगों को नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही है इसी क्रम मे कोतवाली पुलिस द्वारा आज दिन शुक्रवार को नशे के खिलाफ एक जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली कोतवाली परिसर से मुख्य बाजार के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए लोगों से सभी तरह के नशीले पदार्थों के सेवन से परहेज करने की अपील की गई जागरूकता रैली के दौरान बैनर पर “जो नशे को गले लगाता है वो मौत को पास बुलाता है, जो करते हैं अपने जीवन मे नशा उनके जीवन की हो जाती है दुर्दशा” इत्यादी लिखे गए वाक्यों द्वारा समाज में जागरुकता का सन्देश दिया गया।
रैली मे मुख्य रूप से पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी, अपर उप निरीक्षक डीके सती, महिला उप निरीक्षक अंजू यादव, निरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, हेड कांस्टेबल भीम कुमार, कांस्टेबल अशोक पंचवाल, कांस्टेबल सुखविंदर कांस्टेबल जितेंद्र बिष्ट, महिला कांस्टेबल तनुजा जोशी महिला कांस्टेबल रीना गंगवार, महिला कांस्टेबल सुनीता, महिला कांस्टेबल भावना आदि शामिल रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें