big breaking dineshpur (udham Singh Nagar)Drian college के 2 छात्र कार्बेट फाल में नहाते समय मृतक प्रकरण! नया मोड़ कॉलेज मैनेजमेंट के बिना कैसे तीन दर्जन छात्र- छात्राएं प्रिंसिपल सहित 4 शिक्षक साथ गए? कॉलेज मैनेजमेंट ने पुलिस में एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की? मृतक छात्रों के परिवार को मुआवजा क्यों नहीं दिया; कॉलेज प्रशासन संदेह के घेरे में? प्रिंसिपल को निलंबित कर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली! ब्यूरो चीफ अजय अनेजा की खास रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

जनपद के दिनेशपुर में स्थित Drian कॉलेज के विगत चुनाव के छात्र-छात्राएं विगत दिनों टूर के दौरान कार्बेट फाल में डूबने से दो छात्रों की मौत मामले में कॉलेज प्रशासन ने अपना पल्ला झाड़ते हुए प्रिंसिपल हरप्रीत कौर को सस्पेंड कर दिया है 4 शिक्षकों पर भी कार्रवाई कीजा रही है lइस संदर्भ में देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल ने विशेष छानबीन की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए सूत्रों के मुताबिक 3 दर्जन के लगभग छात्र-छात्राएं प्रधानाचार्य सहित 4 शिक्षकों के साथ नैनीताल घूमने चले गए आश्चर्यचकित बात यह थी कॉलेज प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं थी यह कितनी बड़ी लापरवाही उजागर करती है l कॉलेज की फार्मेसी डिप्लोमा के छात्र-छात्राएं प्रधानाचार्य एवं 4 शिक्षकों को 3 दर्जन के लगभग बस में सवार होकर नैनीताल घूमने के लिए आए रूसी बाईपास पर पुलिस ने बस को नैनीताल नहीं जाने दिया सभी ने नया गांव स्थित कार्बेट फाल घूमने का निर्णय लिया यहां आधा दर्जन छात्र नहाने लगे नहाते समय ट्रांजिट कैंप दिनेशपुर उधम सिंह नगर के दुर्गा मंदिर के सामने रहने वाले अभिषेक विकी व डूब गए दोनों ही डी farmers ke छात्र थे इधर आश्चर्य की बात यह थी छात्र छात्राओं का काफिला घूमने गया था कॉलेज को भनक तक नहीं थी यह कैसा कॉलेज का मैनेजमेंट है ?जबकि उसकी प्रधानाचार्य सहित चार शिक्षक छात्रों के दल के साथ गए थे ध्यान देने की बात यह है कि कॉलेज प्रशासन में कोई भी एफ आई आर दर्ज नहीं की कराई है नाही मृतक छात्र के परिवार को कोई मुआवजा दिया है खानापूर्ति के लिए प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया है इस संदर्भ में देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल के एडिटर इन चीफ ने कॉलेज के सचिव किशोर कुमार से संपर्क किया उन्होंने स्वीकार किया कॉलेज में कॉलेज के टूर की अनुमति प्रदान नहीं की थी जब अनुमति प्रदान नहीं की थी जब इंची पर यह टूर लेकर क्यों गए? उनका कहना था बहुत बड़ी लापरवाही है l उन्होंने कहा कि वह अपने वकील से संपर्क करें हैं उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने कहा कि कॉलेज की कोई गलती नहीं है इसलिए मृतकों के परिवार को मुआवजा देना असंभव है l वहीं दूसरी तरफ आज कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कुमाऊं कमिश्नर से मिलकर पूरे मामले की जांच करने की मांग की है और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की हैl

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को उचित कार्यवाही के लिए ज्ञापन देते लोग

कार्बेट फाल पर सुरक्षा कर्मी ना होने से गई छात्रों की जान : बल्यूटियाकार्बेट फाल पर सुरक्षा व सुविधा की जिम्मेदारी ले सरकार: बल्यूटियाकार्बेट फाल पर लाईफ गार्ड की तुरंत तैनाती व मृतकों के परिवारजनो को मुआवजा दिया जाए: बल्यूटिया-कालाढूंगी कॉर्बेट फॉल में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने तथा मृतक छात्रों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मंडलायुक्त से मिला शिष्टमंडलकालाढूंगी कॉर्बेट फॉल में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने तथा मृतक छात्रों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मंडलायुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपकर अवश्य कार्रवाई की मांग की।दीपक बल्यूटिया ने आरोप लगाया कि वन विभाग ने प्रवेश द्वार में प्रवेश शुल्क लेने के लिए चार- चार गार्ड तैनात किए मगर दुर्घटना प्रवृत क्षेत्र में मात्र नोटिस बोर्ड लगाकर अपनी जिम्मेदारी से पलड़ा झाड़ लिया है।बल्यूटिया ने कहा यदि वहाँ पर गार्ड तैनात होता तो छात्रों की जान नहीं जाती। विभाग ने इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए और दुर्घटना प्रवृत क्षेत्र में तुरंत गार्ड की तैनाती करनी चाहिए जिससे भविष्य इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कालाढूंगी कॉर्बेट फॉल में नहाते वक्त 2 छात्रों की मौत अत्यंत दुखद घटना है और उत्तराखण्ड पर्यटन के नाम पर कलंक है।कॉर्बेट फॉल में प्रवेश के लिए वन विभाग की ओर से प्रति व्यक्ति 50 रुपये शुल्क लिया जाता है। जबकि प्रति वाहन 100 रुपये शुल्क लिया जाता है। इसके लिए बकायदा काउंटर बनाए गए हैं। हैरानी की बात यह कि विभाग की ओर से कॉर्बेट फॉल के आसपास बेरिकेडिंग के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। जबकि वहां गस्ती दल के साथ ही लाइफ गार्ड भी तैनात होना चाहिए।

छात्र छात्राओं का ग्रुप कॉपी छायाचित्र

वन विभाग कॉर्बेट फॉल में प्रवेश के नाम पर शुल्क लेकर अपनी कमाई कर रहा है लेकिन वहां आ रहे लोगों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दे रहा है। सुरक्षा के नाम पर महज सूचना पट्ट लगाकर खानापूर्ति की जा रही है। सरकार और वन विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को अपनी जान गवाँ कर भुगतना पड़ रहा है। इससे पूर्व में भी कॉर्बेट फॉल में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। मंडलायुक्त श्री दीपक रावत ने घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वन विभाग को सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध व सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्था व लाइव गार्ड तैनात करने के लिए वन विभाग को निर्देशित किया। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीवन तिवारी, महेशानंद, जगदीश भारती, वसीम अली, कमल जोशी, गणेश भंडारी, भुवन तिवारी, डा. तिलकराज आजाद, हिमांशु पांडे, कपिल जोशी, विनोद तिवारी, संजय जैन, मोहन सनवाल, वीरेंद्र जग्गी, सैयद रेहान, हरीश रावत, अंकित कनवाल, मोहम्मद शाहनवाज, मुकेश कुलौरा, फरमान अली, मनोज बल्यूटिया, राकेश फुलारा, राहुल आर्य, शुभम आर्य, हिमांशु जोशी, ऋषि कुमार, जेएस रावत, देवेंद्र कुमार, कमल गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad