(चुनावी महासमर अपडेट) आखिर क्यों रोए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व कद्दावर भाजपा नेता पवन चौहान? क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

टिकट नहीं मिलने से नाराज भारतीय जनता पार्टी से दिया इस्तीफा और किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

लालकुआं:

अजय अनेजा/संजय जोशी
कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद उठा भूचाल के बाद अब भाजपा में भी बगावत के स्वर उभरने लगे है। टिकट ना मिलने से खफा लालकुआं के पूर्व चेयर मैन पवन चौहान ने सैकड़ो समर्थको के बीच निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा लालकुआं दर्ज सीट से मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दे देने के बाद भारतीय जनता पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार पवन चौहान द्वारा लालकुआं आयोजित महापंचायत में पूर्व चेयरमैन पवन चौहान वर्ष 2012 से आज तक की गई भाजपा की सेवा का जिक्र करते हुए वह फफक फफक कर रो पड़े। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का टिकट बंटवारा भाजपा की ताबूत में आखिरी कील साबित होगा, इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि वह लालकुआं विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर कर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को धूल चटाएंगे। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर उन्हें हमेशा नीचा दिखाने एवं राजनीति में पीछे धकेलने का भी आरोप लगाया। इस दौरान सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Ad
Ad