विधायक निधि से पूर्ण कार्यों का शीघ्र लोकार्पण सुनिश्चित करें विभाग – सुमित हृदयेश: विधायक हल्द्वानी
हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुमित हृदयेश ने आज अपने आवास पर लोक निर्माण विभाग (PWD), सिंचाई विभाग, कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN), मंडी परिषद एवं जल संस्थान के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे तथा पूर्ण हो चुके विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

विधायक श्री सुमित हृदयेश ने वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में उनकी विधायक निधि से पूर्ण हुए कार्यों का शीघ्र लोकार्पण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही क्षेत्र में सड़कों की स्थिति, विद्युत एवं जल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था तथा अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
श्री सुमित हृदयेश ने कहा कि जनसेवा और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि जनता को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.