किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मिलेगा, बिचौलियों को किया जाएगा व खत्म उत्पाद की कीमत मिलेगी सही: मंडी परिषद के अध्यक्ष ने पहली बार की प्रेस वार्ता..

ख़बर शेयर करें

रिपोर्ट – अंजली पंत


स्थान – हल्द्वानी

हल्द्वानी के मंडी परिषद कार्यालय में राज्य मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने दायित्व मिलने के करीब सवा साल बाद पहली पत्रकार वार्ता की । बता दें कि प्रदेश का अधिकांश भू- भाग पर्वतीय होने से किसानों को फसलों के उत्पादन में कई प्रकार की समस्याओं का साम‌ना करना पड़ता है तो किसानों को ही मंडी की रीढ़ माना जाता है, जिसको लेकर मंडी अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू का कहना है कि किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मिले उसके लिए वे बिचौलियों को खत्म करने के साथ उन्हें उनके उत्पाद का सही कीमत मिले उसके लिए वे अधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं साथ ही किसानों को मंडी के माध्यम से प्रदेश में किसान बाजार बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है।
बाईट – अनिल कपूर डब्बू , अध्यक्ष मंडी परिषद उत्तराखंड।