उत्तराखंड चुनाव 56 विधानसभा लाल कुआं के लिए हमेशा रहूंगा खड़ा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
अजय अनेजा
लालकुआं: पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने बिंदुखत्ता व बरेली रोड़ के तमाम क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान तीनपानी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधान महेन्द्र नेगी के नेतृत्व में भाजपा व अन्य दलो के सैकड़ों लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता हासिल की।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में हरीश रावत ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की अपनी एक अलग पहचान होगी। रावत ने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं की आर्थिक राजधानी है। लालकुआं व हल्द्वानी के आसपास के क्षेत्रों में दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर विकास कर विकास की गाथा लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरीश रावत समूचे लालकुआं क्षेत्र के लोगों के लिए एक परिवार के सदस्य की तरह खड़ा रहेगा। बिंदुखत्ता में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को मालिकाना हक दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जितनी भी योजनाएं कांग्रेस ने लागू की थी, उन्हें भाजपा ने सब बंद कर दिया है। कांग्रेस सत्ता में आते ही अपनी पुरानी योजनाओं को फिर से लागू करने का काम करेगी।
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य व हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत जैसा कोई जमीनी नेता और कोई नहीं हो सकता। राज्य के विकास के लिए हरीश रावत जैसे जननायक की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा मैंने भी भाजपा को पांच साल करीब से देखा है। वहां सिर्फ मन की बात जनता के ऊपर थोपी जाती है जबकि गरीब जनता के मन की बात को कोई सुनने वाला नही है। रावत जी को जिताने में यदि लालकुआं की जनता किसी भी प्रकार की चूक करती तो पूरे प्रदेश की जनता लालकुआं को माफ नहीं कर पाएगी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हरीश रावत जी को जिताना बहुत जरूरी है। क्योंकि यहां की जनता विधायक ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री का चुनाव करेगी। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र नेगी के नेतृत्व में पूर्व जेष्ठ प्रमुख समेत करीब डेढ़ सौ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिनका पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व अन्य कांग्रेसियों ने स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस में शामिल हुए लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, जेष्ठ प्रमुख अमित नेगी, पूर्व प्रधान जयंती नेगी, खीम सिंह नेगी, ग्राम प्रधान संजना सोनकर, बीडीसी मेम्बर ममता तिवारी, गोपाल सिंह रावत, बीना जोशी, शंकर जोशी, रमेश जोशी, पुष्पा नेगी, हेम दुर्गापाल, कमला दुर्गापाल, एनके कपिल, योगेश महतोलिया, देवेश कबडवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें