अच्छी खबर। ड्रोन के माध्यम से दवाइयों को भेजे जाने का सफल ट्रायल।। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से कोटाबाग ड्रोन से पहुंचाई गई दवाइयां….

ख़बर शेयर करें

रिपोर्टर : अंजली पंत

हल्द्वानी हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज से आज ड्रोन के माध्यम से दवाइयां को भेजे जाने का सफल ट्रायल किया गया। मेडिकल कॉलेज से कोटाबाग CHC के लिए दवाइयां भेजी गई। इस दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी ने बताया कि यह ड्रोन न सिर्फ दूरस्थ क्षेत्र के अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां को भेजने के काम आएगा बल्कि आपातकालीन की स्थिति में ब्लड पहुंचाने, स्नेक एंटी वेनम पहुंचाने सहित दुर्घटनाओं में भी आपातकालीन मदद ली जा सकेगी फिलहाल इसके सभी प्रकार की NOC लेकर आज इसका सफल ट्रायल किया गया।

बाइट : अरुण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी