लालकुआ सांसद अजय भट्ट का समर्थकों के साथ भव्य जुलूस प्रेम नाथ पडित के पक्ष में वोट का मांगा विभिन्न वार्डो में आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें

लालकुआ  नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा से सांसद पूर्व रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने दलबल और सैकड़ों समर्थकों के साथ भव्य जुलूस निकालकर विगुल बजा दिया है 

  अजय भट्ट ने  भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी प्रेमनाथ पडित के पक्ष में  नगर के विभिन्न वार्डो में पहुंचकर  नगर में भ्रमण करते हुऐ नगर पंचायत प्रत्याशी अध्यक्ष प्रेमनाथ पंडित व सभासदों के लिऐ जनसंपर्क कर वोट की अपील की एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार गुरदीप सिंह के आवास पर भट्ट का भव्य स्वागत फूल मालाओं से किया गया अजय भट्ट ने संबोधन में कहा कि 

 कमल के फूल को खिलाकर नगरवासियों की जीत भारतीय जनता पार्टी की जीत है प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित जीत के बाद  विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित करने का काम करेंगे।

 चुनाव प्रचार में  भट्ट ने जनता से समर्थन और सहयोग की अपील की। वही विधायक मोहन बिष्ट ने जनसंपर्क करते हुए क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक वोट करके नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी को अपना वोट देकर आशीर्वाद देने की अपील की लालकुआं में विशाल जुलूस निकालकर बीजेपी प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के समर्थन में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान वार्ड नंबर 2 निवासी छात्र नेता सुमित पांडे ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। लालकुआं नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लालकुआं नगर में विशाल रैली निकाल निकली, जो कि भाजपा नेता सरदार गुरदीप सिंह के आवास से निकाल गई, और संपूर्ण शहर में घूमती हुई वापस जनसभा में तब्दील हो गई। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित एवं सातों वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अब तक देश एवं प्रदेश में डबल इंजन की सरकार हैं, जैसे ही नगर पंचायत अध्यक्ष पर भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित का कब्जा होगा, ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी। जिससे लालकुआं का चौमुखी विकास शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का बहुमुखी विकास हो रहा है, वैसे ही विकास लालकुआं नगर का भी आने वाले चुनाव के बाद किया जाएगा, इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि जो कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं वह आने वाले समय में स्वयं ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे, और लालकुआं नगर के लोग भाजपा प्रत्याशियों को ही वोट देंगे। क्योंकि लालकुआं नगर विकास चाहता है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुमका , चुनाव प्रभारी कमलेंद्र सेनवाल , सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती , वरिष्ठ नेता हेमंत नरूला,  पूर्व चेयरमेन लालचंद सिंह, पवन चौहान ,पूर्व मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, सरदार हरबंस सिंह,  व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, संजीव शर्मा, जीवन प्रकाश,  राजकुमार सेतिया, आशीष भाटिया , सचिन अग्रवाल, महामंत्री अरुण प्रकाश, अरुण जोशी, रोहन चौधरी, अनूप शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रेमांशु श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, संजय अरोड़ा, भरत नेगी, महिला मोर्चा अध्यक्ष तारा पांडे, महिला मोर्चा की महामंत्री मीनू जीना, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता चौहान,   निवर्तमान सभासद राजलक्ष्मी पंडित , आलीमा अंसारी, सुमित्रा देवी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता एवं सातों वार्डो के सभासद का चुनाव लड़ रहे भाजपा समर्थित प्रत्याशी मौजूद रहे।

Ad
Ad