हल्द्वानी :(बड़ी खबर) 22 जून को हल्द्वानी म्यूजिक फेस्ट में बजेगा सुरों का धमाल, कांता वेंकट लॉन में सितारे मचाएंगे धूम
 
                रिपोर्टर : अंजली पंत
हल्द्वानी
उत्तराखंड के हल्द्वानी में इस बार संगीत प्रेमियों के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ आने वाला है। 22 जून को ‘हल्द्वानी म्यूजिक फेस्ट 2025’ का आयोजन किया जा रहा है, जहां देश के नामचीन कलाकार अपने सुरों और प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित कांता वेंकट लॉन में किया जाएगा इस म्यूजिक फेस्ट में बॉलीवुड म्यूज़िक की दुनिया के कई चर्चित चेहरे शामिल होंगे, जो अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। आयोजकों के मुताबिक, शर्ली सेतिया अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी। दर्शकों को एक से बढ़कर एक लाइव परफॉर्मेंस का अनुभव मिलेगा, जिसमें हिंदी, पंजाबी और पहाड़ी गानों की जुगलबंदी मुख्य आकर्षण होगी। कपिल शर्मा शो काम करने वाले विश्वप्रसिद्ध मिमिक्री आर्टिस्ट विकल्प मेहता, सोनिया कौर, उत्तराखंड के प्रसिद्ध पांडवाज बैंड, अपनी परफॉर्मेंस देंगे फेस्ट की टिकट बुकिंग ऑनलाइन प्लेटफार्म Book my Show और ऑफलाइन शहर के चुनिंदा पूरनमल एंड संस के आउटलेट्स व crockery स्टूडियो मुखनी पर शुरू हो चुकी है। कार्यक्रम को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। म्यूजिक फेस्ट के आयोजकों ने बताया कि इस बार इवेंट को पूरी तरह से फैमिली फ्रेंडली बनाया गया है, जहां बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं भी की गई हैं प्रशासन और आयोजक मिलकर कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पूरी तैयारी कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बल, ट्रैफिक कंट्रोल, फूड स्टॉल, पार्किंग और मेडिकल इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध रहेगी इस आयोजन के माध्यम से हल्द्वानी एक बार फिर उत्तर भारत के प्रमुख म्यूजिक डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को भी राष्ट्रीय मंच पर अपनी कला प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.