हल्द्वानी ब्रेकिंग-15 अगस्त “स्वतंत्रता” दिवस के अवसर पर तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के तेजतर्रार उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल जोशी देहरादून वन मुख्यालय में होंगे सम्मानित”अनिल जोशी वन एवं वन्यजीव क्षेत्र में उत्कृष्ट व साहसिक कार्य करने पर पहली बार होगें सम्मानित ” लोगों ने दी बधाइयां- (पढ़े पूरी खबर)

मुकेश कमार -हल्द्वानी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी में विगत कई दिनों से अपनी सेवा दे रहे तेजतर्रार उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल कुमार जोशी को इस “स्वतंत्रता”दिवस 15 अगस्त 2023 को देहरादून मुख्यालय में सम्मानित किया जाएगा।

यह सम्मान उन्हें तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी कि किशनपुर रेंज में कंटीली /क्लच वायर में फंसे तेंदुए के सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज करने तथा आरक्षित वन क्षेत्र से 55 हैक्टर वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त किए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के आलवा तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी में प्रथम बार आयोजित बर्ड सर्वे में नोडल अधिकारी के रूप में सराहनीय कार्य किये जाने पर दिया जाना है।
आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में श्री जोशी सहित दो अन्य और एसडीओ इस सम्मान समारोह में शामिल होंगे जिन्हे भी सम्मानित किया जाना है यहां वन मुख्यालय पर मौजूद प्रमुख वन संरक्षक द्वारा अनिल जोशी को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा वही अनिल जोशी वन एवं वन्यजीव क्षेत्र में उत्कृष्ट व साहसिक कार्य करने में पहली बार शासन व विभागीय स्तर पर सम्मानित किये जायेगें।इधर अनिल जोशी को साहसिक कार्य को लेकर सम्मानित किए जाने की सूचना पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हे बधाई दी है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.