हल्द्वानी ब्रेकिंग- शायद इसे ही कहते हैं “अंधेर नगरी चौपट राजा”देश की सेवा में समर्पित सैनिक परिवारों को होना पड़ रहा है धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर”भू माफिया सरकार पर पड़ रहे भारी-(पढ़े पुरी खबर)

ख़बर शेयर करें

मुकेश कुमार हल्द्वानी। जहां एक और पूरा देश शहीदों व देश सेवा में लगे सैनिकों के सम्मान में तमाम दिवसो के अलावा उनकी निजी समस्याओं के लिए तत्पर रहने को आतुर रहता है वहीं देवभूमि उत्तराखंड के कुमाऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में एक पूर्व सैनिक परिवार ने सूबे की धामी सरकार के अधिकारियों पर भू माफियाओं से साठंगांठ का आरोप लगाते हुए आगामी एक अगस्त से हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय में आमरण अनशन पर बैठने की चेतवानी दे रहा है पुरा मामला हल्द्वानी शहर के पटेल चौक के समीप का बताया जा रहा है।


यहां सैनिक परिवार की मानें तो नजूल भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अधिकारियों से साठगांठ कर करोड़ों की जमीन पर बगैर फ्री होल्ड के बहुमंजली इमारत बनाने का मामला प्रकाश में आया है। सरकारी नजूल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर भू-माफिया करोड़ों रुपए के वारे न्यारे कर रहे हैं। चर्चा ये भी है कि उक्त खेल में तमाम जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी भी मालामाल हुए हैं। शिकायतकर्ता पूर्व सैनिक का परिवार लगातार भू माफियाओं पर कार्रवाई की मांग कर रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के नाम पर मौन साधे हुए है वही सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे पर कोई कार्यवाही न होने से तमाम सवाल खड़े हो रहे है।
बताया जा रहा है कि नजूल की भूमि पर भू माफियाओं ने तीन मंजिला इमरात खड़ी कर दी है जिसे वह धीरे-धीरे बेच रहे हैं वही उक्त इमारत में एक होटल भी संचालित है जो अपने आप में सवाल खड़ा कर रहा है भू माफियाओं के इस गिरोह का सरगना को नगर निगम के अधिकारियों एंव कर्मचारी का खुला संरक्षण प्राप्त होने की भी चर्चाएं है वैसे तो सूबे में भाजपा सरकार आने के बाद सीएम पुष्कार सिंह धामी द्वारा सरकारी नजूल और धार्मिक स्थलों की जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुऐ तमाम बडी कारवाहियां की थी जो आज भी जारी है लेकिन सरकार की कार्यवाही हल्द्वानी में दम तोड़ती नजर आ रही क्योकि मामला रसुखदारों से जुड़ा बताया जा रहा है। कुल मिलाकर उक्त प्रकरण “अंधेर नगरी चौपट राजा” वाली कहावत चरितार्थ करता प्रतीत हो रहा है।

Ad
Ad