उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस को मिली शिकस्त के बाद मीडिया से रूबरू हुए हरीश रावत
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की हुई करारी हार के बाद उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने उत्तराखंड राज्य में हुई हार की जिम्मेदारी लेते हुए 2022 की बनने वाली सरकार को अग्रिम शुभकामनाएं दी। साथ ही यह भी कहा कि इस भीषण महंगाई के दौर में उत्तराखंड की जनता ने किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दे दिया इस बात से वह आश्चर्यचकित होने के साथ-साथ हताश भी है। साथ ही यह उम्मीद करते हैं कि 2022 और 2027 के बीच की इस सरकार के दौरान उत्तराखंड राज्य में चौमुखी विकास होंगे।रावत ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के खिलाफ जनता में जबरदस्त गुस्सा था। जिसका परिणाम मतदाताओं ने वर्तमान मुख्यमंत्री को हराकर जाहिर कर दिया है, इसके बावजूद उत्तराखंड में भाजपा ने किस प्रकार सरकार बना ली, यह बात उनकी समझ से परे है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें