यहां नवविवाहिता की मौत से हताश परिजनों का सीओ कार्यालय में सांकेतिक धरना प्रदर्शन, लगा रहे न्याय की गुहार
लालकुआं
रिपोर्टर – संजय जोशी 
एंकर – निकटवर्ती क्षेत्र हल्दुचौड़ में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से आक्रोशित परिजन लालकुआं कोतवाली पहुंचे और न्याय की गुहार लगाने लगे सुनवाई नहीं होने पर सभी लोग एकत्र होकर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान मृतका के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन पूजा रावत का विवाह वर्ष 2019 में पहाड़पानी में हुआ था मगर विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और शिवरात्रि के दिन उसकी मौत की खबर ससुराल के पक्ष के लोगों ने दी मगर सूचना देने में भी ससुराल पक्ष गुमराह करता रहा मृतका के भाई ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है मगर कार्यवाही नहीं होने से सभी लोग परेशान हैं उन्होंने कहा कि जब तक उनकी बहन को न्याय नहीं मिल जाता तब तक वह लालकुआं में ही डटे रहेंगे। इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने दूरभाष पर पीड़ित पक्ष से वार्ता की और कानूनी कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.