यहां रिकवरी सेल ने करीब 23 लाख के 217 मोबाइल किये बरामद

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा/संजय जोशी

हल्द्वानी : मोबाइल रिकवरी सेल ने करीब 23 लाख की 217 मोबाइल किया बरामद ,हल्द्वानी : हल्द्वानी मोबाइल रिकवरी सेल ने करीब 23 लाख रुपए की 217 मोबाइल बरामद किए हैं जो लोगों के खोए हुए मोबाइल थे लोगों द्वारा अपनी मोबाइल खोलने की शिकायत हल्द्वानी पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस ने इन मोबाइल को खोज कर मोबाइल धारकों को लौटाने का काम किया है ।पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल* द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये, त्वरित कार्यवाही करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया था।मोबाइल एप्प नैनीताल को जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल व श्री हरबंश, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर हल्द्वानी के निर्देशन एवं श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री उमेश मलिक, प्रभारी साईबर सैल, (मोबाइल एप्प) के नेतृत्व में आरक्षी 433 ना0पु0 आनन्द बल्लभ जोशी, आरक्षी 568 ना0पु0 नरेश सिंह, आरक्षी 1131ना0पु0 प्रकाश सिंह बिष्ट के द्वारा शिकायत कर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अक्टूबर 2021 से माह जनवरी 2022 तक की IMEI नम्बरों को श्री नन्दन सिंह रावत एस0ओ0जी0 प्रभारी के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जो आई0एम0ई0आई0 का प्रचलन में होना पाया गया।

Ad
Ad