यहां व्यापार मंडल के विरोध से जीएसटी अधिकारियों को भागना पड़ा उल्टे पांव, छोटे व्यापारियों को कर रहे थे परेशान।
लालकुआं: उत्तराखंड में नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची जीएसटी अधिकारियों की टीम को व्यापार मंडल के अधिकारियों व व्यापारियों ने घेर लिया।
व्यापारियों के कड़े रुख को देखकर जीएसटी के अधिकारी टीम समय वहां से उल्टे पांव भागने को मजबूर हो गए। नाराज व्यापारियों ने कहा कि कोरोना काल के बाद व्यापारी पूरी तरह से मंदी के दौर में है, बावजूद इसके हर तरीके का टैक्स व्यापारी भर रहे हैं। उन्होंने जीएसटी की विसंगतियों पर भी सवाल खड़े किए, कहा कि सभी तरह के टैक्स भरने के बाद भी अधिकारी व्यापारियों को चोर समझते हैं इससे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापार मंडल के जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने कहा की जीएसटी विभाग के किसी भी अधिकारी को व्यापारी दुकान में घुसने नही दे। वहीं जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी की जीएसटी अधिकारियों से तीखी झड़प हुई। जीएसटी टीम का विरोध करने वालों में जिला संगठन मंत्री भुवन पांडे छोटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदन राणा, उपाध्यक्ष नरेश चौधरी, महिला उपाध्यक्ष मीना रावत, प्रचार मंत्री रवि अनेजा, उपसचिव विनोद पांडे, कुंदन सिंह, राजन भाटिया, अजीम आदि व्यापारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें