यहां ग्रामीण बैंक शाखा के प्रबंधक और कैशियर का वाहन खाई में गिरा, लोकेशन ट्रेस कर तलाश जारी
हल्द्वानी में आयोजित एक ईवेंट में भाग लेकर लौट रहे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा डीडीहाट के प्रबंधक और कैशियर रविवार रात से लापता हैं। सोमवार को उनका वाहन टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर कनालीछीना से ओगला के बीच खिरचना और हचीला के आसपास गहरी खाई में गिरने की आशंका जताई जा रही है। तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल कुछ पता नहीं चल रहा है।
ग्रामीण बैंक डीडीहाट शाखा (Didihat Gramin Bank ) के शाखा प्रबंधक रविकांत मेहता (Gramin Bank manager Ravikant Mehta) और कैशियर त्रिवेणी महादेव (cashier Triveni Mahadev) अन्य कर्मचारियों के साथ हल्द्वानी में आयोजित एक ईवेंट में प्रतिभाग करने के बाद रविवार रात को पिथौरागढ़ पहुंचे।
जहां पर पिथौरागढ़ के कर्मियों को उतार कर अपनी निजी कार से रात करीब साढ़े दस बजे डीडीहाट को रवाना हुए। लेकिन डीडीहाट पहुंचे नहीं। सोमवार सुबह जब दस बजे तक बैंक नहीं पहुंचने पर बैंक कर्मियों ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन मिलाया तो दोनों के फोन स्विच ऑफ आ रहे थे।
.jpg)
मैनेजर और कैशियर के लापता होने से हड़कंप
मैनेजर और कैशियर के लापता होने से बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना अधिकारियों और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डीडीहाट और कनालीछीना की थाना पुलिस खोजबीन में जुट गई । खोजबीन के बाद लोकेशन खिरचना मंदिर से हचीला के बीच मिली है।
गहरी और खतरनाक है खाई
इस स्थान पर इस मार्ग की सबसे गहरी और खतरनाक खाई है। खाई का सबसे निचला हिस्सा भी सड़क से नजर नहीं आता है। पुलिस टीम यहां पहुंच कर खाई में उतर चुकी है। संभावना यही जताई जा रही है कि कार इसी स्थान पर खाई में गिरी हो सकती है।
स्त्रोत इंटरनेट मीडिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.