यहां वृद्धा ने पुलिस से की गुहार लिखाया मुकदमा: मुझे मेरे भगवान ढूंढ कर ला दो

अजय अनेजा।
हल्द्वानी: जिस भगवान पर वृद्धा का आस्था थी वही चोरी हो गए। वृद्धा ने भगवानों को खोजने व चोर को पकडऩे के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
धान मिल सरस्वती विहार डहरिया निवासी 60 वर्षीय पुष्पा रावत ने बताया कि वह अपने मकान में अकेली रहती। नौ अप्रैल को वह स्नान कर अपने मकान में पूजा करने गई थी। मंदिर में पहुंची तो सबकुछ अस्त-वयस्त पड़ा था। भगवान की मूर्तियां मंदिर में नहीं थी।चोर मंदिर से शिव परिवार, आसन दुर्गा मूर्ति, विष्णु लक्ष्मी शेष नाग की मूर्ति, श्रीकृष्ण राधा, श्रीगणेश, हनुमान, गोलू देवता की मूर्तियां व लोटा, दिया, घंटी, ताबे की थाली व पांच सौ रुपये चोरी कर ले गए। वृद्धा ने क्षेत्र के ही एक युवक पर शक जताया है। उसका कहना है कि युवक नशे का आदी है। नशे के लिए उसने भगवान चुरा लिए। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि अज्ञात आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उसकी तलाश की जा रही है

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.