यहां भाजपा नेता की बहन की संदिग्ध मौत 22 अप्रैल को होनी थी बहन की शादी: जरूर पढ़े
 
                
अजय अनेजा
नैनीताल निवासी भाजपा नेता की करीब 30 वर्षीय बहन की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। उसकी 22 अप्रैल को शादी तय थी। वह किन परिस्थितियों में दिल्ली पहुंची, फिलहाल स्वजन कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस की जांच में उसका मोबाइल और एक पत्र हनुमानगढ़ी के पास मिलने की बात कही जा रही है।सूखाताल निवासी भाजपा नेता रोहित भाटिया की बहन में दिल्ली में मृत मिली है। उसका शव लेने परिजन दिल्ली पहुंच गए हैं । युवती छह अप्रैल को नैनीताल से अचानक गायब हो गई थी । उसकी 22 अप्रैल को शादी होनी थी। रोहित के अनुसार तीन दिन पहले शाम को उसकी बहन लापता हो गई थी। पुलिस ने जांच की तो उसका मोबाइल व एक पत्र हनुमानगढ़ी के पास मिलने का दावा किया था।

सीसीटीवी फुटेज निकाले तो युवती ब्यूटी पार्लर में जाती हुई और फिर ओला टैक्सी में बैठते हुए नजर आई।स्वजन युवती की इच्छा के अनुसार एक राज्यस्तरीय संस्थान में सेवारत युवक के शादी करने को राजी हो गए थे। परिजन उसी के साथ शादी करा रहे थे। सीसीटीवी फुटेज की जांंच के आधार पर बीती शाम को स्वजन दिल्ली पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती मिली, रात में ही उंसने दम तोड़ दिया। रोहित के अनुसार वह किस परिस्थितियों में दिल्ली पहुंची, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.