यहां आखिर क्यों फेंका गर्भवती महिला को जमीन पर :जरूर पढ़ें
 
                
अजय अनेजा
हल्द्वानी: देर रात हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। गर्भवती महिला को तीसरी मंजिल से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला पांच माह की गर्भवती थी। पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपितों को हिरासत में लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

मूलरूप से मल्लानगर थाना विनावर बदायूं निवासी कुलदीप अपनी 21 वर्षीय पत्नी मंजू देवी व तीन साल की बेटी के साथ उत्तर उजाला बनभूलपुरा में किराए के मकान में रहता है। बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि कुलदीप मजदूरी करता था। मंगलवार की देर शाम वह कमरे में पहुंचा। पड़ोसी भगवान दई ने उन्हें बताया कि दिन में उसकी पत्नी से मिलने के लिए कोई अंजान व्यक्ति आया था। पहले भी व्यक्ति उसकी गैरमौजूदगी में घर आ चुका है।

यह सुनकर कुलदीप अपने ससुराल हरिपुर सूखा मुखानी पहुंचा और अपनी सास कलावती, ससुर खेम करन, साले सतवीर को लेकर कमरे में पहुंचा। जहां भगवान दई से बातचीत कराई। इस बीच मंजू व भगवान दई के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते आराेप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया ।
वाद-विवाद के दौरान ही भगवान दई, उसके पति आशा राम व बेटे सुमित और अमित ने मंजू को तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया। जमीन पर गिरते ही मंजू की मौत हो गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है। देर शाम आरोपितों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.