हैवानियत: पति के सामने पत्नी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका। मौके पर ही मौत
 
                हल्द्वानी: अत्यधिक आक्रोशित होकर झगड़ा करना हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में दोनों परिवारों को उस समय भारी पड़ गया जब दो लोगों के आपसी विवाद में एक महिला को छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों को रात में ही हिरासत में लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसमें एक महिला भी शामिल है।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत उजाला नगर में एक मकान में रह रहे दो किरायेदारों में किसी में बात को लेकर आपसी कहासुनी हुई, यह कहासुनी धीरे-धीरे इतनी अधिक बढ़ गई कि दोनों परिवार एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए। एक किराएदार का आरोप है कि दूसरे किराएदार एक महिला को छत से फेंक दिया। जबकि आरोपी का कहना है कि महिला स्वयं छत से नीचे गिर गई, बताया जा रहा है कि मृतक महिला 5 माह की गर्भवती भी थी।
मृतका का नाम मंजू देवी है जोकि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं क्षेत्र की रहने वाली थी, वह अपने पति व 3 साल की बेटी के साथ वनभूलपुरा किराए के मकान में रहती थी।
बताया जा रहा है कि उजाला नगर में राजेंद्र प्रसाद यादव का तीन मंजिला भवन है, जिसके दूसरी मंजिल पर आरोपी भगवान दई का परिवार व तीसरी मंजिल पर मृतका का परिवार रहता था।
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.