गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी ने किया स्वागत।

देहरादूनः आज 28 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक दिवसीय उत्तराखंड दौरा है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमित शाह को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हुए है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एलबीएस अकादमी के 99 फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे।
वहीं इस कार्यक्रम के पश्चात अमित शाह करीब शाम 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। धामी के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, देहरादून के निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने भी अमित शाह का स्वागत किया।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.