लालकुआं नुक्कड़ सभा में जमीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान एवं विकास को मिलेगी नई दिशा -प्रत्याशी डॉ०अस्मिता मिश्रा

ख़बर शेयर करें

लालकुआ  नगर पंचायत  अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी अस्मिता मिश्रा ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर व नुक्कड़ सभाएं कर हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर विजय बनाने की अपील की ।

 उन्होंने क्षेत्र में नासूर बन चुकी समस्याओं के समाधान का भरोसा जताया  नगर के विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान  नुक्कड़ सभाएं भी संबोधित की। उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़ी  समस्या मुख्य रूप से लोगों के लिए नासूर बनी हुई है जीत के बाद उन्हें प्राथमिकता के साथ दुरूस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार रहते इसके लिए प्रयास भी किया था और इसका इस्टीमेट आदि भी बन गया था लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद कार्य अधर में लटक गया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद वह इस समस्या के समाधान के लिए कार्य करेगी ।

 
  इस दौरान उन्होंने  भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कहा पिछले सात सालों में केवल घोषणाओं के माध्यम से जनता को गुमराह किया।    
     शहर के विकास पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में छोटी छोटी कमेटी बनाकर उनके रायसुमारी से विकास कार्य किए जाएगें।  कांग्रेस ही लालकुआँ में विकास को नई दिशा देगी। 
               इस मौके पर मुख्य रूप से काग्रेंस नगर अध्यक्ष भुवन पाडे, वरिष्ठ नेता पुरन रजवार, महिला नेत्री बीना जोशी, अनूप भाटिया,पुजा सौलंकी, मुकेश कुमार, सईद अहमद, सुरज राय, शिब्बू, रजनीश कुमार, उर्मिला मिश्रा, विवेक मिश्रा, आजम खां, समीर खान सहित कई लोग मौजूद रहे। 

Ad
Ad