नैनीताल माल रोड में पर्यटक महिला ने सरेआम करी युवक की पिटाई, जाने पूरा मामला, देखें वीडियो

नैनीताल में भरी दोपहरी को एक पर्यटक महिला ने एक युवक की सरेआम धुनाई कर दी। मोबाइल छीनने के आरोपों के बीच स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों ही पक्षों की तरफ से शिकायत नहीं आई, जिसके बाद दोनों पक्ष बिना कोई कार्रवाई के थाने से लौट गए।
नैनीताल की मॉल रोड में रविवार शाम का एक वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ पर्यटक परिवारों ने एक अन्य पर्यटक को मोबाइल चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया। पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने आरोपी पर्यटक को जमकर लात घूंसों से सबक सिखा दिया। पीड़ित महिला पर्यटक ने भी आरोपी को कई थप्पड़ जड़ दिए।
इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। पर्यटकों का कहना था कि आरोपी युवक उनके महंगे मोबाइल छीनने के लिए काफी देर से इनका पीछा कर रहा था। उसने जैसे ही मोबाइल छीना उसे पकड़ लिया गया। पर्यटक परिवार, स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी पर्यटक को पकड़कर रिक्शा स्टैंड पर्यटक चौकी ले आए। पुलिस ने लिखित शिकायत मांगी तो वो मुकर गए। दोनों के समझौता होने के बाद मामला शांत हो गया।
स्रोत इंटरनेट मीडिया




लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें