16वीं यूसीमास उत्तराखंड स्टेट लेवल प्रतियोगिता में बच्चों ने मनवाया हुनर का लोहा। पलक झपकते ही दिए कठिन सवालों के जवाब….

लालकुआं/पंतनगर:
यूसीमास उत्तराखंड द्वारा आयोजित 16वीं राज्य स्तरीय अबैक्स एवं मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता का आयोजन गोविन्द बल्लभपंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का प्रारंभ प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया गया, जिसमें अलग-अलग कैटेगरी में ‘विजुअल’ और “लिसनिंग” फॉर्मेट में परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर में संपन्न हुई, जिसमें छात्रों को 8 मिनट में 200 गणितीय प्रश्न हल करने थे। प्रतिभागी बच्चों की उम्र 5 से 13 वर्ष के बीच रही।
इस विशाल प्रतियोगिता में न केवल 600 से अधिक बच्चे शामिल हुए, बल्कि 1000+ अभिभावक, 50 से अधिक शिक्षक, और 100 से अधिक वालंटियर्स पूरे राज्य से इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। यह प्रतियोगिता यूसीमास कोर्स की सफलता और विश्वसनीयता को दर्शाती है, जो वर्षों से बच्चों के गणित के डर को खत्म करने और उनकी मानसिक क्षमता को बढ़ाने का कार्य कर रही है।

यूसीमास उत्तराखंड के निदेशक श्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा,
‘हर वर्ष प्रतियोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है, क्योंकि यूसीमास कोर्स न केवल बच्चों के गणित के डर को दूर करता है, बल्कि अन्य विषों में भी उनकी एकाग्रता, रुचि और प्रदर्शन में सुधार करता है। बच्चे अब न केवल इस मंच पर बल्कि अपने स्कूलों में भी चमक बिखेर रहे हैं।”
पुरस्कार वितरण समारोह विश्वविद्यालय के डॉ. रतन सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित अतिथिगण उपस्थित रहे.
डॉ. ए.एस. जीना (प्रोफेसर एवं डीन, स्टूडेंट वेलफेयर)
डॉ. जे.एल. सिंह (प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, वेटरनरी मेडिसिन विभाग)
डॉ. रंजन श्रीवास्तव (प्रोफेसर, फ्लोरीकल्चर एवं प्लांट टिश्यू कल्चर विभाग)
इन सभी विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनकी मेहनत को सराहा।
यूसीएमएएस शिक्षा एक अलग रूप में
पुरस्कार विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:
चैंपियन ऑफ चैंपियंस: मास्टर कार्तिकेय सिंह तोमर
चैंपियन: प्रतीक केसरी, सानिध्य त्रिपाठी, आरव कुमार, कियान गर्ग, जसजीत सिंह, दिविशा कक्कड़, दिशांत प्रशांत पाटिल, लावण्या कश्यप, अलख अग्रवाल, आरुष राणा, रेहांश भारद्वाज, अनिमेष, युग सिंह तोमर, याशिका, लक्ष्य सिंह अधिकारी, देवांशी त्यागी, मिवान अदलखा, नमन कुमार, अभिनव खेड़ा, चिरंजीव जोशी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें