नपं लालकुआं चुनाव में भाकपा(माले) ने अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा को दिया समर्थन।………

भाकपा(माले) जिला कमेटी ने लालकुआं नगर पंचायत में कांग्रेस से अध्यक्ष पद प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
पार्टी की एक बैठक में चर्चा उपरांत भाकपा(माले) जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, भाजपा सरकार हर बार नया इंजन जोड़ने के नाम पर चुनाव मैदान में उतरती है और जीतने के बाद आमजन पर आपदा लादने का काम करती है। भाजपा सरकार के राज में अभी तक लालकुआं में नजूल व कच्ची जमीनों पर रहने वाली आबादी को मालिकाना हक नहीं मिला है, पेपर मिल के प्रदूषण पर कोई रोक नहीं है, लालकुआं की बड़ी आबादी नगर पंचायत क्षेत्र से बाहर है, ओवर ब्रिज और बस अड्डा वायदों के कागजों पर ही है, विकास के नाम पर बिना किसी मुआवजे के गरीबों और सैकड़ों व्यापारियों का रोजगार भाजपा के राज में तबाह हुआ है अब भाजपा किस मुंह से नगर पंचायत चुनाव में वोट मांगने उतर रही है। जनता को वोट देते समय इन सभी सवालों को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को भाजपा सरकार बिजली के प्रीपेड मीटर से महंगाई का तोहफा देना चाहती है इसलिए राज्य की धामी सरकार ने प्रदेश के बिजली विभाग को भी अडानी के हाथों दे दिया है और अडानी की कंपनी यहां प्रीपेड मीटर लगाकर आमजनता को आर्थिक रूप से संकट में डाल देगी। ऐसे में भाजपा का नगर निकाय चुनावों में जीतना जनता के लिए नई आफत ही साबित होगा। इसलिए भाकपा माले ने लालकुआं नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा को समर्थन देने का फैसला लिया है।माले नेताओं ने कहा कि, भाजपा की धामी सरकार हर मोर्चे पर फेल है और भाजपा के राज में विकास ठप्प है इसलिए वो विकास के नाम पर नहीं बल्कि धार्मिक विभाजन के आधार पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। यही कारण है कि भाजपा प्रत्याशी जनता का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक बयानबाजी कर रहे हैं। जो कि लालकुआं के सामाजिक ताने बाने को ध्वस्त करने की कोशिश है जिसका जनता को उनके खिलाफ वोट देकर जवाब देना चाहिए। भाकपा माले सभी वामपंथी, लोकतांत्रिक, प्रगतिशील संगठनों व आम जनता से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा को समर्थन देते हुए जिताने की अपील करती है।इस अवसर पर जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, वरिष्ठ नेता पुष्कर दुबड़िया, निर्मला शाही, कमल जोशी, धीरज कुमार, आनंद सिंह दानू, किशन राम आदि उपस्थित रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.