इस शहर में बोर्ड परीक्षार्थियों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा
जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित विद्यार्थियों की समस्या देखते हुए उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिये परीक्षा केंद्र चुनने की छूट दी जाएगी। इसके लिये विभागीय अफसरों को निर्देश दे दिये गये हैं।
जल्द ही प्रभावित विद्यार्थियों से परीक्षा केन्द्र के लिये विकल्प मांगे जायेंगे। आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ दौरे से वापस लौटने के पश्चात् विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिक्षा महानिदेशालय ननूरखेड़ में विभागीय बैठक ली। इसमें डॉ रावत ने राहत कैम्पों में रह रहे प्रभावित विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र चुनने की छूट देने के निर्देश विभागीय अफसरों को दिए।
उन्होंने कहा कि भू-धंसाव से प्रभावित विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा देने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिये उन्हें अपनी सुविधानुसार किसी भी शहर में परीक्षा केन्द्र चुनने की छूट देने का फैसला लिया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अफसरों को लिस्ट तैयार कर शीघ्र संबंधित बोर्ड के अफसरों को प्रभावित छात्र-छात्राओं का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है।
बैठक में डॉ रावत ने बताया कि जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र के ज्यादातर विद्यार्थी उत्तराखंड बोर्ड व सीबीएससी बोर्ड के विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। इस संबंध में सीबीएससी बोर्ड के क्षेत्रीय अफसर व उत्तराखंड बोर्ड के सचिव को प्रभावित विद्यार्थियों को उनकी सुविधानुसार बोर्ड परीक्षा केन्द्र आवंटित कराने के निर्देश दे दिये गये हैं।
स्रोत इंटरनेट मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें