उत्तराखंड के इस मन्दिर में दर्शन मात्र से ही व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं हो जाती है पूरी , जाने कौनसा है ये मन्दिर
उत्तराखंड के नैनीताल से लगभग 65 किलोमीटर दूर है ‘कैंची धाम’ यानी नीब करौरी (नीम करौली) बाबा का आश्रम। ये आश्रम भारत ही नहीं दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
मान्यताओं अनुसार यहां दर्शन मात्र से ही व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। बाबा के भक्तों का मानना है कि बाबा हनुमान जी का अवतार थे। यही वजह है कि यहां देश-विदेश से लाखों लोग यहां दर्शन करने आते हैं। ये आश्रम नैनीताल-अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित है। आइए जानते हैं उनके और कैंची धाम के बारे में।
बाबा के कैंची धाम में न केवल भारत बल्कि विदेशों से भी उनके अनुयायी यहां पहुंचते हैं। पीएम मोदी, हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया राबर्ट्स, एप्पल के फाउंडर स्टीव जाब्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग जैसी हस्तियां भी कैंची धाम आश्रम आ चुके हैं।
नीम करोली या नीब करौरी बाबा की गिनती महान संतों में की जाती है। कहा जाता है कि बाबा नीम करोली को 17 वर्ष की आयु में ही ईश्वर के बारे में बहुत कुछ ज्ञान हो गया था। ये हनुमान जी को अपना गुरु और आराध्य मानते थे। बाबा ने अपने जीवन में कई हनुमान मंदिर बनवाए। ऐसा कहा जाता है कि बाबा नीब करौरी ने अनेक चमत्कारिक सिद्धियां प्राप्त थीं। एकदम आम आदमी की तरह जीने वाले बाबा नीम करोली अपना पैर कर किसी को नहीं छूने देते थे। वो अपनी बजाय हनुमान जी के पैर छूने को कहते थे।
बाबा नीब करौरी के इस पावन धाम के कई चमत्कारिक किस्से हैं। एक जनश्रुति अनुसार भंडारे के दौरान एक बार घी की कमी पड़ गई थी, तब बाबा ने नीचे बह रही नदी से कनस्तर में जल भरकर लाने को कहा। जब इस जल को प्रसाद के लिए इस्तेमाल किया गया तो जल घी में बदल चुका था। एक अन्य जनश्रुति अनुसार बाबा ने कड़ी धूप में अपने एक भक्त के लिए बादल की छतरी बनाकर उसकी सहायता की थी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.